अल्मोड़ा:: मासी क्षेत्र के वासिंदों की मजबूरी, रोडवेज सेवा बंद होने से बाधित हुई ब्लड टेस्टिंग, इंटर कॉलेज में 25 साल से प्रधानाचार्य नहीं

editor1
1 Min Read
uttra news logo

new-modern

Almora: Helplessness of residents of Masi area, blood testing disrupted due to closure of roadways service, no principal in Inter College for 25 years

अल्मोड़ा, 17 जनवरी 2024- ग्रामीण क्षेत्रों की अनदेखी कई बार सीधे-सीधे लोगों को प्रभावित करती हैं।


अल्मोड़ा के चौखुटिया मासी से अल्मोड़ा के लिए रोडवेज सेवा बंद हो जाने से यात्री तो परेशान हैं ही मरीज भी बेबस नजर आ रहे हैं। यह जानकारी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आरसी चतुर्वेदी ने सीएम को लिखे पत्र में दी है, उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा डीपो की इस बस में यात्रियों के अलावा मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए अल्मोड़ा भेजे जाते थे।

बस सेवा बंद हो जाने से यह सुविधा भी बंद हो गई है और मरीजों का परीक्षण प्रभावित हो रहा है।


इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज मासी 15 सालों से प्रधानाचार्य‌ विहीन चल रहा है जबकि अब यह विद्यालय अटल उत्कृष्ट जीआईसी बन चुका है ऐसे में विद्यालय में प्रधानाचार्य की तैनाती अबिलंब की जानी चाहिए। उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में सीएम को पत्र भेज अबिलंब कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Helplessness of residents of Masi area