इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का देहरादून में निधन

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के चेयरमैन और वरिष्ठ संन्यासी गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का शनिवार सुबह देहरादून में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

गौरतलब हो, गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज 2 मई को देहरादून के दूधली में एक मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जहाँ वह अचानक गिर गए थे जिससे उनके फेफड़ों में चोट लग गई थी। उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम साँस ली।

गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन की खबर से इस्कॉन से जुड़े लोगों और उनके भक्तों में शोक की लहर है। देश-विदेश से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बता दें, 1944 में नई दिल्ली में जन्मे गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज एक मेधावी छात्र थे। उन्हें फ्रांस के सोरबोन विश्वविद्यालय और कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति मिली थी।

1968 में कनाडा में उनकी मुलाकात इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद से हुई और इसके बाद उन्होंने अपना जीवन कृष्णभावनामृत के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया।