पहली बार अपने टी20 कैरियर में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी, हर्षल पटेल की गेंद पर हुए ‘गोल्डन डक’!

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

सुपर संडे के पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ़ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने T20 कैरियर में पहली बार नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने इससे पहले इस नंबर पर कभी बल्लेबाजी नहीं की। बता दें, नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी गोल्डन डक का शिकार बने। उन्हें हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया।

बता दें, मुकाबले में धोनी 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाजी करने आए। और मैच के अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वे हर्षल पटेल की गेंद पर पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद उनके स्टंप्स पर जा लगी।

शानदार रहा धोनी का सीज़न

आईपीएल 2024 में धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने इस सीजन अबतक 11 मुकाबलों में 55 की औसत से
110 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक-रेट 224 का रहा। उन्होंने हर साल की तरह इस साल भी आखिरी 2 ओवरों में विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बता दें, धोनी का इस सीजन सर्वाधिक रन 37 रहा।

चेन्नई ने मारी बाजी

बता दें, मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही; सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे महज 9 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (32) और डेरिल मिचेल (30) ने अच्छी पारियां खेली । वहीं इस सीजन खतरनाक फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल पाए। फिर रवींद्र जडेजा (43), शार्दुल ठाकुर (17) और मोईन अली (17) ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, टीम को 167 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। ज़वाब में मेज़बान पंजाब 20 ओवर में 139 रन ही बना सके, और. मुकाबले को चेन्नई ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया।