ICSE और ISC 2024 रिजल्ट जारी,ऐसे देखें स्कोर कार्ड

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सीआईएससीई की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CISCE Result 2024) जारी कर दिया। आज यानि सोमवार 6 मई की सुबह 11 बजे आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2024 जारी हो गया।


सीआईएससीई की साल 2024 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल तक आयोजित की गई थी। 2024 में कक्षा 10वीं में 2 लाख 43 हजार,617 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 99,901 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।


ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में 99.47 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। ISC यानि सीआईएससीई की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.19 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगी है।


परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर देखा जा सकता है। आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट 2024 देखने के लिए आपको यूनिक आईडी, इडेक्स और कैप्चा को दर्ज करना होगा,इसके बाद आप रिजल्ट देख सकेंगे।