सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 11 पोलिंग पार्टियां मतदान से तीन दिन पूर्व रवाना

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


दूरस्थ मतदान स्थल कनार पहुंचने को 18 किमी और नामिक पहुंचने को 7 किमी पैदल जाएंगी पोलिंग टीम

पिथौरागढ़। चुनाव संपन्न कराने को मतदान से तीन दिन पूर्व ही 11 पोलिंग पार्टियां दूरस्थ पोलिंग स्टेशनों के लिए सोमवार को रवाना हो गईं। ये सभी पोलिंग पार्टियां धारचूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों के लिए भेजी गई हैं। इनमें 18 किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार भी शामिल है।

पिथौरागढ़। चुनाव संपन्न कराने को मतदान से तीन दिन पूर्व ही 11 पोलिंग पार्टियां दूरस्थ पोलिंग स्टेशनों के लिए सोमवार को रवाना हो गईं। ये सभी पोलिंग पार्टियां धारचूला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों के लिए भेजी गई हैं। इनमें 18 किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार भी शामिल है।
धारचूला तहसील मुख्यालय से सोमवार सुबह 8 बजे 11 पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए वाहनों से रवाना किया गया। इसमें 45 किलोमीटर वाहन से बरम तक जाने के बाद 18 किमी की पैदल दूरी पर कनार मतदेय स्थल के अलावा रा.प्रा.वि. नामिक भी है। इस मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टी को पहले वाहन से 140 किलोमीटर दूर बागेश्वर जिले में पड़ने वाले गोगना तक जाना पड़ेगा, जिसके बाद 7 किमी पैदल चलकर टीम नामिक पहुंचेगी। इनके अलावा 107 किमी वाहन से और 6 किमी पैदल दूरी पर स्थित रा.प्रा.वि. बजेता, 129 किमी वाहन और 3 किमी पैदल दूर रा.प्रा.वि. गिन्नी, 107 किमी वाहन और 1 किमी पैदल रा.इं.का. बांसबगड़, 95 किमी वाहन और 1 किमी पैदल दूर रा.प्रा.वि. खतेड़ा सहित 92 किमी दूर रा.प्रा.वि. नापड़, 121 किमी दूर रा.इ.का. विर्थी, 124 किमी दूर रा.प्रा.वि. गिरगांव, 119 किमी दूर रा.प्रा.वि. बला और 100 किमी दूर स्थित मतदान स्थल रा.क.पू.मा.वि. हुपली के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं।
जिला निर्वाचन कार्यालय मिली जानकारी के अनुसार मतदान स्थलों को दो दिन पूर्व जाने वाली 215 मतदान पार्टियां मंगलवार को जबकि एक दिन पूर्व जाने वाली 361 पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये गए हैं कि मतदान के बाद केवल पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी ही सीलबंद ईवीएम तथा अन्य निर्वाचन दस्तावेजों के साथ स्टोरेज केंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। अन्य दो मतदान अधिकारियों को जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ आने की आवश्यकता नहीं है।

11 polling parties in Pithoragarh marginal district three days before polling 1