बालिका दिवस पर आयोजित ​हुए विविध कार्यक्रम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिला मुख्यालय में जागरूकता रैली निकालने के साथ ही उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2018 की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाली मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सुबह करीब 10 बजे कलक्ट्रेट से छात्र-छात्राओं व विभिन्न संगठनों ने जागरूकता रैली निकाली जिसे जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई गई। विकास भवन में एक गोष्ठी का आयोजन कर महिलाओं के कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एडीएम आरडी पालीवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए डीडी पंत, डीडीओ गोपाल गिरी, सीएमओ डा. उषा गुन्ज्याल, जिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी राधिका ह्यांकी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।