UKSSSC भर्ती घोटाले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा और दरोगा भर्ती परीक्षा संबंधी घपले के एक और आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यह Uksssc मामले में 44वीं गिरफ्तारी की है। जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने 25 हजार रुपये के इनामी रूपेंद्र कुमार जायसवाल निवासी लखनऊ को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक पेट्रोल पंप के संचालन से जुड़ा है और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है।

new-modern

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा घपले में जांच में रूपेंद्र का नाम सामने आया था। आरोपी रूपेंद्र ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सादिक मूसा को आरएमएस कंपनी कर्मचारी कसान से मिलाया था। कसान ने जो पेपर प्रिंटिंग प्रेस से निकाला, उसे रूपेंद्र ने मूसा को पांच लाख रुपये में बेचा था।