नाबालिग ने उड़ाई स्कूटी, चार दिन बाद आया पुलिस की पकड़ में

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
uttranews

अल्मोड़ा:- अपराधों में नाबालिगों की संलिप्तता से पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं, अल्मोड़ा में एक नाबालिग ने एक घर से स्कूटी चुरा ली और चार दिनों तक उसे नगर के विभिन्न हिस्सों में दौड़ाता रहा,  और चार दिन बाद जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह तब भी उसी चोरी की स्कूटी में सवार था | पता लगा है कि किशोर घरों में दूध देने का काम करता था | पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर उसे किशोर न्यायालय पेश किया है |
जानकारी के अनुसार वादी  हीरा सिंह सांगा पुत्र मदन सिंह  निवासी सांगा काटेज अल्मोड़ा ने अपनी स्कूटी यूके 01 बी 1135 के चोरी होने के सम्बन्ध में  कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0 03/19 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कराया गया। गुरुवार की रात्रि में उपनिरीक्षक देवेंद्र राणा , ललित मोहन कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा चोरी के स्कूटी की तलाश करने पर तिनाराधार से होटल मैनेजमेंट कालेज की ओर एक स्कूटी सवार युवक को पुलिस टीम द्वारा रोका गया। पूछताछ करने पर युवक ने स्कूटी चोरी की बात स्वीकारते हुए कहा कि वह 12 वी का छात्र है तथा मेरी उम्र 17 वर्ष है पुलिस टीम द्वारा नाबालिग युवक को संरक्षण में लेकर विशेष बाल पुलिस अधिकारी उ0नि0 संतोष देवरानी की सहायता से चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया।
जनपद में विगत दिनों घटित अपराधों में नाबालिग युवकों के संलिप्त होने की वृद्धि पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीना ने चिन्ता व्यक्त करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया है, कि अपने बच्चों की गतिविधियों एवं उनके साथियों पर सतर्क दृष्टि रखने की अपील की है |