अल्मोड़ा-अवैध तरीके से इमारती लकड़ी ले जा रहा व्यक्ति ​गिरफ्तार, वाहन को किया गया सीज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पुलिस ने एक वाहन में अवैध रूप से इमारती लकड़ी ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,साथ ही पिकप वाहन को भी सीज किया है।


सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस अपना चैकिंग अभियान चला रही कि एक पिकप वाहन यूके 01 सीए 0575 से चीड़ की लकड़ी की 49 बल्ली और 37 तख्ते बरामद हुए।

पिकप चालक गोविंद सिंह रौतेला,उम्र- 40 वर्ष पुत्र धन सिंह रौतेला निवासी दुगौड़ा,पोस्ट रतगल,थाना रानीखेत से जब इसका रमन्ना मांगा गया तो वह कोई कागज पेश नही कर सका, इसके बाद पुलिस ने अवैध तरीके से चीड़ की लकड़ियों को ले जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया और पिकप वाहन को सीज कर दिया।इस मामले में कोतवाली रानीखेत में वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


पुलिस टीम में एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट,उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन,हेड कांस्टेबल पारस पाल,कांस्टेबल अशोक गिरी शामिल ​थे।