Corona अपडेट- भारत में एक दिन में 3 लाख 14 हजार रिकार्ड नए केस, 24 घंटे में 2104 ने गंवाई जान

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

22 अप्रैल 2021

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 3 लाख 14 हजार 835 नये मामले सामने आये है। पिछले 24 घंटे में पूरे विश्व में सबसे ज्यादा केस भारत में ही दर्ज हुए है।


पिछले 24 घंटे में 2104 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। अप्रैल माह में कोरोना वायरस अपने विकराल रूप में दिख रहा है। अप्रैल माह में अभी तक भारत में 22189 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है। वही अभी तक अप्रैल माह में 37 लाख 81 हजार 630 नये केस दर्ज किये गये है।

यह भी पढ़े….

उत्तराखंड में बेक़ाबू कोरोना (Corona), 24 घंटे में 4807 नए मामले, 34 की मौत

Almora- लोक साहित्य व लोकभाषा के क्षेत्र में डॉ. बिष्ट का योगदान अविस्मरणीय: बिष्ट


कोरोना वायरस संक्रमण के अप्रैल में बढ़ते मामलों के बीच मरीजों के ठीक होने की दर भी कम हुई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 पहुंच गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारत में 1,84,657 लोग अपनी जान गंवा चुके है।

अप्रैल माह में कोरोना वायरस (corona) संक्रमण के सर्वाधिक केस अप्रैल माह में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड तेजी देखी गई है। अभी तक अप्रैल माह में 37 लाख 81 हजार 630 नये केस दर्ज किये गये है। बीते दिन 21 अप्रैल (बुधवार) को देशभर में COVID-19 संक्रमण के 2,95,041 मामले सामने आये थे।

वही 20 अप्रैल को 2,59,170, 19 अप्रैल को 2,73,810, 18 अप्रैल को 2,61,500 नये केस दर्ज किये गये थे।

यह भी पढ़े….

Corona Update– बढ़ते खतरे के बीच टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी शुरू,ऐसे ले सलाह


वही कोरोना वायरस संक्रमण के 17 अप्रैल को 2,34,692, 16 अप्रैल को 2,17,353, 15 अप्रैल को 200,739, 14 अप्रैल को 184,372 , 13 अप्रैल को 161,736, 12 अप्रैल को 168,912, 11 अप्रैल को 1,52,879, 10 अप्रैल को 1,45,384 नये मामले सामने आये थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/video