T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम का धमाका, बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप से पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश का दौरा क्लीन स्वीप किया है। 5 मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5-0 से मात दी। यह भारतीय महिला टीम का T20 फॉर्मेट में पांचवां क्लीन स्वीप है।

20 रनों से आखिरी मुकाबला जीता भारत

सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 136 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की तरफ से राधा यादव और आशा शोभाना ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट लिए।

बता दें, 5 मैचों की इस शृंखला में भारत की ओर से राधा यादव ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और 10 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

बता दें, बांग्लादेश में ही इस साल के अंत में महिला T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में यह जीत भारतीय टीम के मनोबल को बढ़ाने वाली है। टीम वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है।