Almora- शारदा पब्लिक स्कूल के विधार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

उत्तरा न्यूज टीम
3 Min Read

अल्मोड़ा। सीबीएसई बोर्ड की ओर से आज जारी 12वीं के परीक्षा परिणामों में शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जीव विज्ञान वर्ग के छात्र अक्षत अग्निहोत्री ने 97.8% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया है वहीं 96.6% अंकों के साथ वाणिज्य वर्ग के अभिषेक नेगी दूसरे स्थान पर रहे। विद्यालय में 96.2% अंकों के साथ कला वर्ग की सलोनी शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के आदित्य पाठक ने राजनीति शास्त्र में, रोशनी सिराही ने इतिहास और राजनीति शास्त्र और अभिषेक नेगी ने अकाउंट्स में 100% अंक प्राप्त किए हैं।

new-modern

विद्यालय में छात्र अक्षत अग्निहोत्री ने 97.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान, अभिषेक नेगी ने 96.6% अंको के साथ दूसरा स्थान, सलोनी शर्मा ने 99.2% अंकों के साथ तीसरा स्थान, रोशनी सिराड़ी ने 95.4% अंको के साथ चौथा, हर्षिता बिष्ट ने 94.8% अंकों के साथ पाँचवा, मान्या पालनी ने 92.8% अंकों के साथ छठा, प्रेरणा निगम ने 92.6%, अंकों के साथ सातवा, वैशाली मेहरा ने 92% अंको के साथ आठवां, सिद्धार्थ गोस्वामी ने 91. 2% अंको के साथ नौवाँ और अंजलि लटवाल ने 90% अंकों के साथ दसवाँ स्थान प्राप्त कर टाॅप टैन में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

आज ही दोपहर बाद सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी घोषित हुआ इसमें भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की श्रुति टम्टा ने 96.2% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, कार्तिकेय वर्मा ने 95.2% अंको के साथ द्वितीय और एकता जोशी ने 94.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में गौतम बिष्ट 93% अको के साथ चौथे, प्रज्ज्वल राणा 92.2% अंकों के साथ पाँचवें, सनाया रहमान 91.2% अंकों के साथ छठे, जोजिया रईस और कृष्णिका टम्टा 90.8% अंकों के साथ सातवें, अमित पपोला 90.6% अंको के साथ आठवें, कार्तिक विष्ट 90.2% अंकों के साथ नौवें और करन गिरि गोस्वामी तथा राहुल पाण्डे 88.2% अंकों के साथ दसवें स्थान पर रहे। प्रज्ज्वल राणा और गौतम बिष्ट ने कम्प्यूटर में 100% अंक प्राप्त किए।

छात्रों की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।