Almora- नंदा देवी मेला 1 सितंबर से, तैयारियों को लेकर मंदिर कमेटी ने की मीटिंग

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नंदा देवी मेला 1 से 7 सितंबर तक आयोजित होगा। मेले को लेकर मंदिर समिति ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।

new-modern

मंदिर समिति की गीता भवन में आयोजित बैठक में मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की बैठक में 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक होने वाले मेले को भव्य रूप देने की बात कही गयी। मेले को भव्य रूप देने के लिए मंदिर कमेटी के संजय साह रिक्खु, महेंद्र बिष्ट व राजकुमार को मेले का सह संयोजक बनाया गया है। बैठक में तय किया गया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मेले का उद्घाटन कराने का प्रयास किया जाएगा।

मंदिर के व्यवस्थापक नरेंद्र वर्मा, पुजारी तारा दत्त जोशी, प्रमोद जोशी ने बताया कि कर्नाटक खोला के कमलेश कर्नाटक ने कदली वृक्ष के लिए अपनी सहमति दे दी है। बैठक की अध्यक्षता मनोज वर्मा तथा संचालन सचिव मनोज सनवाल ने किया। बैठक में किशन गुरूरानी, दिनेश साह, एल के पंत, तारा जोशी, संजय साह, हरीश बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, अमरनाथ सिंह नेगी, राजकुमार, महेंद्र बिष्ट, कुलदीप, रवि गोयल आदि लोग मौजूद रहे।