अल्मोड़ा महोत्सव के कार्यक्रम शुरु,मैराथन दौड़ व बाइक रैली के साथ हुआ चार दिवसीय महोत्सव का आगाज

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20191017 WA0008

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा महोत्सव के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है, गुरुवार की सुबह महिला व पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ के साथ महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज किया गया| डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया, रघुनाथ सिटी माँल से दौड़ की शुरुआत हुई जो पुलिस लाइन तक जाने के बाद वापस माँल पहुंची, रैली के प्रति प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा गया|

डीएम ने बताया कि शाम तीन बजे कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला व मंगलदीप विद्या मंदिर की संचालिका मनोरमा जोशी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे| उन्होंने कहा कि महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही साहसिक व रोमांचक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है| इस मौके पर एसएसपी पीएन मीना, एडीएम बीएस फिरमाल,एसडीएम सीमा विश्वकर्मा,राकेश जोशी, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे,विद्या कर्नाटक सहित विभिन्न विभागों से जुड़े अनेक अधिकारी व सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद थे|

IMG 20191017 091055