आदि कैलाश यात्रा के लिए 30 यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा भीमताल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

[ad_1]

भीमताल(नैनीताल), 31 मई (आईएएनएस)। छोलिया नृत्य की टीम ने मंगलवार सुबह को आदि कैलाश यात्रियों का भव्य स्वागत किया। काठगोदाम के बजाय इस बार भीमताल में जत्थे का स्वागत हुआ।

new-modern

तीन साल बाद एक बार फिर आदि कैलाश यात्रा शुरू होने जा रही है। एक जून को यात्री आदि कैलाश के लिए रवाना होंगे।

भीमताल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के टीआरसी में तीन साल बाद मंगलवार की सुबह आदि कैलाश यात्रा का पहला दल दिल्ली से भीमताल पहुंचा। यात्रियों का पहला जत्था 30 मई की रात दिल्ली से रवाना होकर 31 मई की सुबह भीमताल टीआरसी में पहुंचा। 30 यात्रियों के इस दल का भीमताल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया है।

टीआरसी के प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि पहली बार आदि कैलाश यात्री सीधे भीमताल पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि आदि कैलाश तक की पूरी यात्रा वाहनों से होगी।

–आईएएनएस

स्मिता/एमएसए

[ad_2]

Source link