PIthoragarh- रिया महर ने हासिल किया गोल्ड मेडल

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। स्कूल आफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी एसबीएस विश्वविद्यालय, देहरादून की छात्रा और पिथौरागढ़ में जाखनी निवासी रिया महर को स्वर्ण पदक से नवाजा गया है। वर्ष 2016-20 बैच के दौरान बीफार्मा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रिया को यह पदक गत दिवस वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने प्रदान किया।

new-modern

गौरतलब है कि रिया महर की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पिथौरागढ़ स्थित मल्लिकार्जुन स्कूल से हुई। उनकी मां मधू महर पिथौरागढ़ में डाक विभाग और पिता नरेंद्र सिंह महर पीडब्ल्यूडी में कार्यरत हैं। बेटी की उपलब्धि पर परिवार और उनके जानने वालों ने खुशी व्यक्त की है।

रिया महर वर्तमान में एमफार्मा अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। उनके अलावा एसबीएस विवि के दो अन्य छात्रों ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कुल 66 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 308 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की।