मई में जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये रहा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

[ad_1]

10c9f5c8e3cfbd7a6d224e051fda5931नयी दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। देश का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह मई में 1,40,885 करोड़ रुपये रहा। यह लगातार तीसरा माह रहा, जब जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।

हालांकि, अप्रैल में जीएसटी संग्रह सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। इससे पहले मार्च में जीएसटी संग्रह 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा था।

वित्त मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी जीएसटी संग्रह के आंकड़ों के मुताबिक, एक लाख करोड़ रुपये के स्तर के पार जीएसटी संग्रह का यह लगातार 11वां महीना है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में कुल जीएसटी संग्रह में सीजीएसटी के 25,036 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के 32,001 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के 73,345 करोड़ रुपये शामिल हैं।

आईजीएसटी में आयात शुल्क के रूप में संग्रहित 37,469 करोड़ रुपये और उपकर के 10,502 करोड़ रुपये शामिल हैं। सरकार को उपकर में आयात से 931 करोड़ रुपये प्राप्त हुये।

अप्रैल में कुल 7.4 करोड़ ई-वे बिल जारी किये गये जो मार्च में जारी किये गये 7.7 करोड़ ई-वे बिल की तुलना में चार प्रतिशत कम हैं। ई-वे बिल 50,000 रुपये से अधिक मूल्य के माल की ढुलाई के लिए जारी किये जाते हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/एएनएम

[ad_2]

Source link