उत्तराखंड बोर्ड(uttarakhand board) रिजल्ट 2020: 12वीं में 138 होनहारों ने टॉप—25 में बनाई जगह…यहां देखे पूरी लिस्ट

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

uttarakhand board: top-25 in the 12th

रामनगर, 29 जुलाई 2020
उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand board) की 12वीं परीक्षा में इस बार छात्र—छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा है. प्रदेश की टॉप—25 मेधावियों की सूची में इस बार 138 होनहारों ने जगह बनाई है.

new-modern

उधमसिंह नगर के पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सला ने विज्ञान वर्ग में 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 483 अंक प्राप्त किए है. ब्यूटी ने हिंदी में 99, अंग्रेजी में 90, भौतिकी में 98, रसायन में 97 व बायो में 96 अंक प्राप्त किए है.

वही, जीआईसी पियूड़ा के होनहार छात्र युगल जोशी दूसरे नंबर पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. युगल ने 500 में 477 अंक प्राप्त किए है. उन्होंने अंग्रेजी में 97, भौतिकी में 99, रसायन में 92, बायो में 94 व गणित 95 अंक हासिल किए है.

इसके अलावा टॉप—3 में 5 छात्र संयुक्त रूप से शामिल है. जिसमें एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून के राहुल यादव, एसवीएम इंटर कॉलेज उनीयल्सारी चंबा टिहरी गढ़वाल के सार्थक मैथानी, इंटर कॉलेज सिमली चमोली के वैभव थपलियाल, इंटर कॉलेज रानीखेत, अल्मोड़ा के दीपक सती व बीएसएस विद्यालय नैनीताल के मुकेश उपाध्याय शामिल रहे. पांचों ने 500 में 475 अंक प्राप्त किए.

इंटरमीडिएट (uttarakhand board) में एक बार फिर छात्रा ने टॉप कर साबित कर दिया की बालिकाएं बालकों से कम नहीं है. उत्तीर्ण प्रतिशत की बात करे तो इस बार भी बालिकाओं ने बा​लकों को मात दी है. इंटरमीडिएट में इस बार बालिकाओं को उत्तीर्ण प्रतिशत 83.63 रहा.जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 76.68 फीसदी रहा.

यहां देखें टॉप—25 की लिस्ट (uttarakhand board)—

https://drive.google.com/file/d/1HUiUNCe7stsuR1KCMQOgFWheedIvFKnt/view?usp=sharing

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos