दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा,” कभी नहीं सोचा था कि एक दिन भगवान मेरे सामने…..” जाने इस टिप्पणी की वजह

Smriti Nigam
1 Min Read

एक निजी भूमि पर बने मंदिर के विवाद और उसमें पूजा करने के अधिकार का दावा करने से संबंधित अपील याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश का कहना है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन भगवान ही मेरे सामने आ जाएंगे।

अपील याचिका में भगवान हनुमान को पक्षकार बनाने पर अदालत ने अपीलकर्ता पर ₹100000 का जुर्माना लगाते हुए उस पर टिप्पणी की है।

भूखंड को बताया भगवान हनुमान

अपीलकर्ता अंकित मिश्रा ने किसी अन्य पक्ष को भूमि के हस्तांतरण के संबंध में आपत्ति याचिका को खारिज करने वाले निचली अदालत के आदेश के अपीलकर्ता ने याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि अपीलकर्ता के पास मुकदमे की संपत्ति में कोई अधिकार, टाइटल या हित नहीं था।

इस याचिका में यह दावा किया गया था कि संपत्ति पर एक सार्वजनिक मंदिर था, इसलिए भूखंड भगवान हनुमान का है और अपील कर्ता व्यक्ति अदालत के समक्ष उसके उपासक के रूप में पेश हुआ है।