shishu-mandir

चुनावों से पूर्व उत्तराखंड में हुआ प्रशासनिक फेरबदल, इन IAS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले

editor1
2 Min Read

देहरादून। लोकसभा चुनाव की आहट के बीच उत्तराखंड सरकार ने कई अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं। बुधवार को जारी आदेशों के अनुसार हरिचंद सेमवाल से सचिव मानवाधिकार आयोग का प्रभार हटा लिया गया है। उन्हें सचिव धर्मस्य एवं संस्कृति, पंचायती राज का कार्यभार दिया गया है। वहीं दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आशीष भटगांई को निदेशक समाज कल्याण के साथ निदेशक प्रशासन, पंतनगर कृषि विवि का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अतर सिंह को आवास विभाग का प्रभार दिया गया है, उनसे अपर सचिव गृह विभाग का प्रभार वापस लिया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

इसके साथ ही मो. नासिर से अन्य विभाग वापस लेते हुए संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का प्रभार दिया गया है। उधमसिंह नगर के अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को सचिव जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दिनेश प्रताप सिंह को चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के साथ प्रधान प्रबंधक चीनी मिल नादेही उधमसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

उधमसिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर कौस्तुभ मिश्र से सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है। हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर जितेंद्र कुमार को नगर आयुक्त रुड़की का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर को सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल व महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम का दायित्व दिया गया है।