केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर मैच के बाद जताई नाराजगी, कहा,”260 रन बनाकर भी हारना, यह सोचने वाली बात है”

Smriti Nigam
2 Min Read

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद निराशा प्रकट की। उन्होंने कहा कि 260 रन बनाकर भी हारना सोचने वाली बात है और टीम को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।

आईपीएल 2024 के 42वें मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए थे। लेकिन पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो (108), प्रभसिमरन सिंह(54), शशांक सिंह (68) की तूफानी पारियों की बदौलत 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

हार के बाद अय्यर ने कहा, “मैं किसी भी दिन 260 रनों का स्कोर लेना चाहूंगा। जिस तरह से दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खेला वह देखने लायक था। लेकिन 260 रन बनाकर भी हारना सोचने वाली बात है। हमें यह देखना होगा कि हमसे कहां गलती हुई।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें हालात को देखते हुए अपनी रणनीति बनाने और बेहतर सोच के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है। सुनील नारायण ने अच्छी बल्लेबाजी की और मैं उम्मीद करता हूं कि वह ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे।”

इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे:

* सबसे बड़ा सफल रन चेज: पंजाब किंग्स ने पुरुष टी20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।
* एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के: इस मैच में कुल 42 छक्के लगे, जो टी20 क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

TAGGED: ,