जस्टिस चंद्रचूड़ के सीजेआई बनने के बाद सुप्रीमकोर्ट में 6,844 मामलों का हुआ निपटारा

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक 6,844 मामलों का निस्तारण किया गया है इनमें जमानत व स्थानांतरण याचिकाओं के 2,511 मामले शामिल हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कार्यभार संभालने यानी नौ नवंबर से निर्णय लिया था कि सभी 13 पीठ प्रतिदिन 10 स्थानांतरण याचिकाओं और इतनी ही जमानत याचिकाओं की सुनवाई करेंगी।

new-modern

सीजेआई बनने के बाद उन्होंने यह भी कहा था कि जमानत के मामलों को प्राथमिकता देने की जरूरत है।

बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 अक्तूबर 2022 तक सुप्रीम कोर्ट में 69,781 मामले लंबित थे जबकि हाई कोर्ट्स में 53,51,284 मामले लंबित हैं। यदि सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ की इस पहल की रफ्तार लगातार बनी रहती है तो अनेक मामलों का समय से निस्तारण हो सकेगा।