गुरिल्लों ने कहा आराकोट में आपदा प्रबंधन में सरकार असफल, आनन फानन में एसडीआरएस की एक और कंपनी गठित करने के निर्णय पर व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। एस0एस0बी स्वयं सेवक कल्याण समिति का जिलाधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय के प्रांगण मे नौकरी पैशन एवं अन्य सुविधाओ की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना आज जहाँ 3581 वे दिन जारी रहा वही धरना स्थल पर हुई बैठक मे राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा आराकोट एवं त्यूनी क्षेत्र मे आपदा राहत कार्यो मे अपनी विफलता को छिपाने के लिए आनन फानन मे एस0डी0आर0 एफ की एक और नई कम्पनी के गठन के प्रस्ताव दिये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेश पर प्रमुख सचिव गृह द्वारा जारी शासनादेश के बाबजूद पुलिस विभाग द्वारा आपदा प्रबन्धन स्वैच्छिक बल मे भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ नही की जिसकी राज्यपाल द्वारा स्वीकृति के बाद वित्तीय स्वीकृति भी दी जा चुकी है 2016 मे शासनादेश हो जाने के बाद एस0डी0आर0एफ के पास सहायक बल के रूप मे अभी तक 710 जवान होते लेकिन पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो ने कोई न कोई बहाना कर मामले को लटकाये रखा एस0डी0आर0एफ की नई कम्पनी बनाये जाने के प्रस्ताव पर आपत्ति करते हुए बैठक में कहा गया कि एस0डी0आर0एफ से सीधे भर्ती नही होती इसमें पी0ए0सी एवं पुलिस विभाग मे पहले से भर्ती जवानो को नियुक्ति दी जाती है पहले गठित एस0डी0आर0एफ की कम्पनियो मे गये जवानो के स्थान पुलिस एवं पी0ए0सी मे अभी भी रिक्त है इसलिये संगठन मांग करता है एस0डी0आर0एफ की नई कम्पनी के स्थान पर पूर्व स्वीकृत शासनादेश के आधार पर आपदा प्रबन्धन स्वैच्छिक बल मे भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाय ताकि एस0डी0आर0एफ की नई कम्पनी की स्वीकृति मे होने वाले विलम्ब और पुलिस,पी0ए0सी मे रिक्त पदों की समस्या पैदा न हो।धरने मे केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, गिरीश चन्द्र पाण्डेय, पीताम्बर पाण्डेय, आनन्दी महरा, तुलसी देवी आदि लोग उपस्थित थे।

new-modern