shishu-mandir

जीबी पंत पर्यावरण संस्थान की वैज्ञानिक गतिविधियों से रूबरू हुए जीआईसी लोधिया के विद्यार्थी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- राइका लोधिया के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को गोविंद बल्लभ पन्त राष्ट्रीय सतत पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल का भ्रमण किया|

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


भ्रमण कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 व 11 के 125 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।दल को प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा ने रवाना किया।

टीम प्रभारी डॉ विनोद लोहनी, ललित मिश्र, एमपी आर्य, सुरेश चंद्र गुणवंत, आरएस खड़ायत,दिनेश मेहता,अंजलि शर्मा व राजेन्द्र लटवाल के साथ बच्चों ने संस्थान के संस्थान के वरिष्ठ शोधार्थियों व वैज्ञानिको की मौजूदगी में संस्थान से सम्बंधित वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी ली| छात्र छात्राओं को सूर्य कुंज, हरवेरिम गार्डन, हाइड्रोपोनिक्स व प्रशासनिक भवन में स्थित विभिन्न प्रयोगशालाओं का भी भ्रमण कराया गया|

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page