गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ा स्टोइनिस का शतक, साथ ही LSG ने रचा इतिहास;चेन्नई के खिलाफ दूसरी बार 210+ रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बनी

उत्तरा न्यूज टीम
4 Min Read

आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराकर इतिहास रच दिया है। लखनऊ चेन्नई के खिलाफ दूसरी बार 210 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल कर, ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले 2022 में भी लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ 211 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।

new-modern

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए, मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 210 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस (63 गेंदों में नाबाद 124 रन) की शानदार पारी की बदौलत 19.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टोइनिस ने अपनी पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए।

चेन्नई के बल्लेबाजों ने दिखाया अपना दम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे, मेज़बान चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं  सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे(1) मुकाबले के पहले ही ओवर में मेट हेनरी का शिकार बने। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान व सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने डेरिल मिचेल(11) के साथ मिलकर 45 रन, तीसरे विकेट केलिए रवीन्द्र जडेजा(16) के साथ 52, तो चौथे विकेट केलिए शिवम दुबे के साथ 47 गेंदों पर तेजतर्रार 104 रनों की तूफानी साझेदारी की।

मुकाबले में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 60 गेंदों पर 180 की स्ट्राइक-रेट से नाबाद 108 रन बनाए; उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 3 छक्के जड़े। इनके अलावा मुकाबले में शिवम दुबे ने एकबार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया। दुबे ने मुकाबले में सिर्फ 27 गेंद पर 244.44 की स्ट्राइक-रेट से 66 रन बनाए; उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। इन दोनों (ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे) की विस्फोटक पारियों की बदौलत चेन्नई ने 210 रनों का पहाड़ कर कर दिया।

मार्कस रहे नायक

211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक(0) मुकाबले की पहले ओवर में दीपक चाहर का शिकार बने। इनके अलावा कप्तान केएल राहुल(16) और देवदत्त पादिक्कल भी सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। और टीम का स्कोर 11 ओवर में 88 पर 3 विकेट हो गए।लखनऊ को जीत केलिए 9 ओवरों में 123 रनों की आवश्यकता थी। उस समय ऐसा लगने लगा था कि चेन्नई यह मुकाबला जीत जायेगी। लेकिन इसके बाद स्टोइनिस ने निकोलस पूरन (15 गेंदों में तेजतर्रार 34 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए सिर्फ 33 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी की और टीम को जीतने की उम्मीदें बढ़ा दी। पूरन के आउट होने के बाद स्टोइनिस ने दीपक हुड्डा (6 गेंद पर विस्फोटक 17 रन) के साथ मिलकर 18 गेंदों पर नाबाद 55 रन की बेमिसाल साझेदारी कर टीम को 3 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी। मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने शानदार नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने मुकाबले में 63 गेंदों पर 196.83 की स्ट्राइक- रेट से 124 रन बनाए; स्टोइनिस ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 6 छक्के भी जड़े l उन्होंने उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के कारण ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

बता दें, इस जीत के साथ ही लखनऊ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। लखनऊ ने अब तक 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। वहीं, चेन्नई को इस सीजन में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गया है।