shishu-mandir

Corona Update- पिथौरागढ़ में 26 नये कोरोना संक्रमित केस, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 102

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

पिथौरागढ़ सहयोगी, 21 अप्रैल 2021

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona) संक्रमण के बीच बुधवार को 26 केस और सामने आने के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 102 हो गई है।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े…

उत्तराखंड में बेक़ाबू कोरोना (corona), 24 घंटे में 4807 नए मामले, 34 की मौत

Corona- व्यापारी, होटल व बारात घर मालिकों को दिये दिशा-निर्देश

सीएमओ डॉ एचसी पंत के अनुसार बुधवार को आयी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल भी शामिल हैं जो पहले रैपिड टेस्ट में भी संक्रमित पाए गए थे।

इसके अलावा बुधवार को ही 15 लोग एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 102 हो गई, जबकि 3211 पाजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक कोरोना संक्रमण से जिले में 49 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सैम्पलिंग जारी है। पिथौरागढ़ जिले में वर्तमान तक कुल 98230 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग की गई है। जिसमें से कुल 3362 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गये है।

21 अप्रैल 2021 को जिले में कुल 102 एक्टिव केस हैं। 3211 पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। बुधवार 21 अप्रैल को जिले के विभिन्न केन्द्रों से कुल 420 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गये बुधवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी रहा।

यह भी पढ़े…

Corona effect- राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा भी हुई स्थगित

पिथौरागढ़ जनपद में 21 अप्रैल 2021 तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 49 लोगों की मौत हो चुकी है। 21 अप्रैल 2021 तक जिले में 69 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में 11 व्यक्ति जिला चिकित्सालय में तथा 22 व्यक्ति अन्य स्थानों में आइसोलेशन में है।

जिले में कुल 69325 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन की होम क्वांरटीन अवधि पूरी कर ली है। 21 अप्रैल 2021 को जिले से कुल 420 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे गए। वर्तमान तक कुल 1000 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आनी है।

जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने कनालीछीना एवं डीडीहाट केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी, चिकित्साधिकारी डॉ रविशंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos