Almora Breaking: अवैध चरस (hashish) के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत दो दबोचे

UTTRA NEWS DESK
3 Min Read

गांव से अवैध चरस (hashish) एकत्रित कर बेचने के फिराक में थे आरोपी

new-modern

अल्मोड़ा। एसओजी व लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 किलो 406 ग्राम अवैध चरस (hashish) के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अच्छा मुनाफा कमाने के लिए गांव से अवैध चरस को एकत्रित कर बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

dharna

गोपनीय सूचना पर एसओजी व पुलिस टीम ने बीते 26 फरवरी को लमगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विष्णु मंदिर मोड़ के पास पुलिस ने नारायण लाल पुत्र हरी राम, निवासी ग्राम मज्यूली पहाड़पानी जिला नैनीताल तथा खजान चन्द्र पुत्र तारा चन्द्र मेलकानी निवासी ग्राम सैलालेख पहाड़पानी जिला नैनीताल को दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने पास चरस (hashish) होना बताया।

जिनकी जामा तलाशी (राजपत्रित अधिकारी) पुलिस उपाधीक्षक, वीर सिंह पुलिस के समक्ष लेने पर नारायण लाल के कब्जे से 606 ग्राम व खजान चन्द्र के कब्जे से 800 ग्राम चरस (hashish) कुल 1 किलो 406 ग्राम बरामद हुई। पकड़ी गई चरस (hashish) की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये तक आंकी जा रही है।

एसओजी प्रभारी, नीरज भाकुनी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी खजान चन्द्र ने बताया की वह सैलालेख नैनीताल का क्षेत्र पंचायत सदस्य है तथा वह अपने गांव (राजस्व क्षेत्र) से थोड़ी—थोड़ी मात्रा में चरस (hashish) इकट्ठा कर अच्छा मुनाफा कमाने के लिये बेचने के फिराक में था।

dharna

पुलिस टीम में मोहन सिंह सौन, कांस्टेबल दीपक खनका एसओजी अल्मोड़ा व एसआई श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबल योगेश गोस्वामी, विजयचंद थाना लमगड़ा की टीम मौजूद थी।

dharna

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1