टी20 विश्व कप के लिए नेपाल की भी टीम का हुआ ऐलान: रोहित पौडेल करेंगे कप्तानी

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम का भी अब ऐलान हो गया है। स्टार ऑलराउंडर रोहित पौडेल टीम की कमान संभालेंगे, जबकि 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है।

टीम के चयन में एसीसी प्रीमियर कप और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ प्रदर्शन को प्रमुख आधार बनाया गया है। कप्तान रोहित पौडेल के अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी भी हैं; जिन्होंने हाल ही में एक ओवर में 6 छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावे टीम में अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके अनुभवी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख जैसे खिलाड़ी हैं। इनके साथ ही साथ प्रैटिस जीसी और गुलशन झा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। गेंदबाजी विभाग में सोमपाल कामी, करण केसी और ललित राजबंशी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी होगी।

नेपाल टीम:

  • रोहित पौडेल (कप्तान)
  • दीपेंद्र सिंह ऐरी
  • आसिफ शेख (विकेटकीपर)
  • अनिल कुमार साह
  • कुशल मल्ला
  • ललित राजबंशी
  • करण केसी
  • गुलशन झा
  • सोमपाल कामी
  • प्रैटिस जीसी
  • संदीप जोरा
  • अविनाश बोहरा
  • सागर ढकाल
  • कमल सिंह ऐरी

टीमों को 25 मई तक अपने स्क्वॉड में बदलाव करने का मौका मिलेगा। देखना होगा कि नेपाल की टीम अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।