वीसी केएस राणा के बयान के खिलाफ अल्मोड़ा छात्रसंघ मुखर तीन दिन के भीतर माफी नहीं मांगने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु करने की चेतावनी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

यहां देखें वीडियो

vc putla

must read it
https://uttranews.com/2019/10/17/strong-intention-full-of-enthusiasm-is-the-first-sighted-ias-pranjal-of-the-country-is-getting-appreciation-in-the-whole-country/

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो केएस राणा द्वारा विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों की ड्यूटी चुनावों में नहीं लगाने के ​लिए लिखे गए पत्र के ​तीसरे बिंदु ने तूल पकड़ लिया है। इस पत्र में वीसी ने प्रोफेसरों की गांव गलियों में चुनाव ड्यूटी लगाए जाने को उनकी गरिमा के विरुद्ध बताया है जिस पर लोग ऐतराज जता रहे हैं।


अल्मोड़ा परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के नेतृत्व में छात्रों ने गुरुवार को कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की और इस बचकाने बयान को पहाड़ विरोधी करार दिया। छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि कुलपति का यह बयान पहाड़ विरोधी है। जिस विश्वविद्यालय के वह कुलपति हैं वह भी पहाड़ में ही है। और जिसतरह उन्होंने पहाड़ के गांव गलियों को हेय नजर से देखा है वह उनकी ही गरिमा को गिराता है। उन्होंने कहा कि मामले के तूल पकड़ने के बावजूद कुलपति द्वारा कोई खेद व्यक्त नहीं किया जाना बताता है कि उन्होंने जानबूझ कर यह बयान दिया है। उन्होंने तीन दिन के भीतर कुलपति द्वारा इस कृत्य के लिए माफी नहीं मांगे जाने पर परिसर में उग्र आंदोलन करने और जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन और परिसर बंद करने की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, छात्रनेता विपुल कार्की,राहुल खोलिया सहित अनेक छात्र नेता और छात्र मौजूद थे।
यहां देखिए कुलपति का पूरा पत्र जिससे विवाद पैदा हो गया है——

ks rana letter 1