shishu-mandir

कोरियाई एयरलाइंस अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर जुलाई से रिकॉर्ड ईंधन सरचार्ज वसूलने की तैयारी में

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

सोल , 16 जून (आईएएनएस)। कोरियाई विमानन कंपनी कोरियन एयर जेट ईंधन के बढ़ते दामों के कारण एक जुलाई से रिकॉर्ड ईंधन सरचार्ज वसूलने की तैयारी में है।

new-modern
gyan-vigyan

दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहैप के मुताबिक, एक जुलाई से देश की प्रमुख विमानन कंपनी अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर वनवे टिकट पर 33.28 डॉलर से लेकर 263.22 डॉलर की ईंधन सरचार्ज वसूल करेगी। यह सरचार्ज गंतव्य के आधार पर लगेगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

विमानन कंपनी द्वारा ईंधन सरचार्ज लागू करने का मौजूदा स्तर 19 है, जो जुलाई से रिकॉर्ड लेवल 22 हो जाएगा। मई में यह लेवर 17 था लेकिन एक जून से ईंधन सरचार्ज में बढ़ोतरी की गई और यह लेवर 19 पर पहुंच गया था।

जुलाई 2016 में यह ईंधन सरचार्ज सिस्टम लागू किया गया था।

अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच ईंधन सरचार्ज शून्य था।

ईंधन सरचार्ज सिंगापुर बाजार में जेट ईंधन के दामों के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। सिंगापुर हाजिर बाजार में अगर जेट ईंधन की कीमत प्रति गैलन डेढ़ डॉलर बढ़ती हैं तो दक्षिण कोरियाई विमानन कंपनियों को अनुमति है कि वे एक माह बाद ईंधन सरचार्ज में बढ़ोतरी कर दें।

अगर जेट ईंधन की कीमत सीमा के भीतर रहती है, तो कोई भी सरचार्ज नहीं वसूल किया जाता है।

सिंगापुर बाजार में 16 मई से 15 जून तक जेट ईंधन औसतन 3.64 डॉलर प्रति गैलन था।

–आईएएनएस

एकेएस/एमएसए

Source link