shishu-mandir

Almora: पानी के लिए जल संस्थान व प्रशासन को भेजा खुला पत्र आंदोलन की चेतावनी दी(warned of agitation)

editor1
3 Min Read
fire broke out

new-modern
gyan-vigyan

Open letter sent to water institute and administration for water, warned of agitation

अल्मोड़ा, 18 मई 2022- अल्मोड़ा में पानी के लिए हो रही मारामारी अब आक्रोश का कारण बनने लगी है, नाराज लोगों ने प्रशासन को खुला पत्र लिख समस्या का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है(warned of agitation)।

saraswati-bal-vidya-niketan

पूर्व पालिका सदस्य व डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष यूसुफ तिवारी ने पानी की आपूर्ति सुचारू करने को जिला प्रशासन व जलस्थान को खुला पत्र लिखा है। उनके पत्र का मजमून है——


“जिला प्रशासन एवं जल संस्थान के अधिकारियों को खुला पत्र …..
संबंधित अधिकारी महोदय ..इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना है कि कचहरी बाजार में पिछले काफी समय से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है कचहरी की सीढ़ियों से नीचे अनोखे लाल जी की दुकान की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में आधे बाजार में पानी (लाइन में प्रेशर कम होने के कारण) पानी नहीं आ रहा है जिसकी सूचना पूर्व में भी जिला अधिकारी महोदया एवं संबंधित विभाग को दी जा चुकी है !तथा स्थानीय जनता द्वारा यह मांग की गई थी कि पानी की मेन लाइन में जो स्टॉप वाल अनोखे लाल जी की दुकान के सामने लगा हुआ है उस वाल को वहां से निकाल कर पुराने अमर उजाला ऑफिस या यूको बैंक के सामने कहीं लगा दिया जाए !जिससे लाइन की लेंथ कम होने के कारण पानी की लाइन में प्रेशर मेंटेन रहे और उस स्थान में रह रहे लोगों को पानी मिल सके !लेकिन जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग द्वारा स्थानीय जनता द्वारा दिए गए उक्त ज्ञापन पर कोई भी करवा ही नहीं की गई जिस कारण आज यह खुला पत्र जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग को इस आशय से लिखा जा रहा है !कि यदि इस पत्र के बाद भी संबंधित विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो स्थानीय जनता द्वारा अपनी समस्या को लेकर संबंधित विभाग (जल संस्थान )मैं अधिकारियों का घेराव एवं संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी (warned of agitation)।
आशा है कि आप विषय की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र अति शीघ्र उक्त विषय पर कार्रवाई करने की कृपा करेंगे ……..
क्षेत्र की स्थानीय जनता एवं युसूफ तिवारी
प्रदेश अध्यक्ष जनवादी नौजवान सभा …..उत्तराखंड राज्य कमेटी”