अभी अभी

द‍िवाली से पहले सबको मिलेगी एक बड़ी खुशखबरी, थोक और महंगाई दर घटा, अब हर आम आदमी को म‍िलेगी राहत

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

महंगाई को लेकर अब आम आदमी को लंबे समय बाद बड़ी राहत म‍िली है। खुदरा महंगाई दर के पांच महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचने के बाद थोक महंगाई दर पर राहत म‍िलती नजर आ रही है।


जून में 15 प्रत‍िशत के पार पहुंचने वाली थोक महंगाई दर में ग‍िरावट देखी जा रही है और यह अगस्‍त के 12.41 प्रत‍िशत के मुकाबले घटकर 10.70% पर पहुंच गई है। लेक‍िन यह लगातार लगातार 18वां महीना है जब थोक महंगाई दर (WPI) 10 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है।


18 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई


इससे पहले अगस्‍त में WPI 11 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गई थी। लेक‍िन अब यह घटकर सितंबर में 18 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। मई में WPI 15.88 प्रत‍िशत के र‍िकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई थी। स‍ितंबर में खाद्य महंगाई दर 9.93% से घटकर 8.08% पर और खाद्य तेल WPI -0.74% से घटकर -7.32% पर पहुंच गई है।
इसी तरह प्राइमरी आर्टिकल WPI 14.93% से घटकर 11.73% पर आ गई है। फ्यूल एंड पावर WPI 33.67% से घटकर 32.61% पर आ गई है। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट WPI 7.51% से घटकर 6.34% पर आ गई है। स‍ितंबर में कोर WPI 7.8% से घटकर 7% पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़े   Almora- कोरोना संक्रमण को जूनियर हाईस्कूल बागपाली में अभिभावकों को किया गया जागरुक

Related posts

रॉय ने कप्तान इयोन मोर्गन का किया समर्थन

Newsdesk Uttranews

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, मौसम विभाग का पूर्वानुमान इन पांच जिलों में बारिश के आसार

उत्तरा न्यूज टीम

ऐसे कैसे हराएंगे कोरोना (corona virus) को…लॉक डाउन (Lock down) को मुंह चिढ़ाती अल्मोड़ा की ये तस्वीरें

UTTRA NEWS DESK