खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। जनपद भर में हो रही बारिश के बीच धारचूला के खोतिला में दो परिवारों का आवासीय मकान काली नदी में समा गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा रांथी के खोतिला निवासी दो भाइयों हसरत कुरैशी और सआदत कुरैशी का काली नदी के किनारे एक साथ आवासीय भवन था। कुछ रोज से लगातार हो रही बारिश के चलते काली नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिस कारण नदी किनारे भू कटाव भी हो रहा है। मंगलवार को भूकटाव के कारण नदी किनारे बना कुरैशी भाइयों का मकान काली नदी में समा गया।
कनिष्ठ प्रमुख और क्षेत्र निवासी भूपाल बहादुर के अनुसार नदी का जल स्तर बढ़ने से अभी कुछ और आवासीय भवनों के नदी में समान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में आपदा राहत और प्रबंधन का कार्य तेज करने की मांग है। दूसरी ओर भूस्खलन से अनेक सड़कें बंद हैं और मकानों को खतरा बना हुआ है।