shishu-mandir

UP Board 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट,जारी की गई रिजल्ट की तारीख

Smriti Nigam
3 Min Read

यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। बोर्ड द्वारा कॉपी का मूल्यांकन किया जा रहा है। यह मूल्यांकन पूरा होने के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड भी कर पाएंगे।

new-modern
gyan-vigyan

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

saraswati-bal-vidya-niketan

यूपी बोर्ड की कॉपी का मूल्यांकन मार्च में पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही बोर्ड के नतीजे भी घोषित करने की तैयारी की जाएगी। अप्रैल के अंत तक परिणाम आने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थी। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 55 लाख परीक्षार्थी भी शामिल हुए थे। परीक्षा 9 मार्च को समाप्त हो गई थी।

16 मार्च से कॉपियों की चेकिंग की जा रही है

परीक्षा के खत्म होने के बाद 16 मार्च से कॉपियां जांचने का काम शुरू हो गया था। बीच में शिक्षकों के बहिष्कार के कारण दो-तीन दिन काम में बाधा भी आई। सभी 259 मूल्यांकन केन्द्र पर 90% मूल्यांकन हो चुका है। इस महीने ज्यादातर केदो पर कॉपी जांचने का काम पूरा हो जाएगा।

UP Board 10th-12th नंबर अपलोड होने में 25-30 दिन का समय लग सकता है

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कॉपियो के मूल्यांकन के बाद उनके अंको को ऑनलाइन फीड किया जाता है। ऐसे में मूल्यांकन के बाद रिजल्ट आने में 25 से 30 दिन लग जाते हैं। इसके मुताबिक अप्रैल के अंत तक रिजल्ट आ जाना चाहिए।

पिछले साल के नतीजे कब आये?

2023 – 25 अप्रैल
2022 – 18 जून
2021 – 31 जुलाई
2020 – 27 जून
2019 – 28 अप्रैल
2018 – 29 अप्रैल
2017 – 23 जून
2016 – 15 मई
2015 – 17 मई
2014 – 30 मई.

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

-इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

-रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
नतीजा सामने होगा।

– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।