Almora:: बिजली की आंख मिचौली (electricity problem)से 21 घंटे से परेशान हैं, कोसी पावर हाउस से जुड़े दर्जनों गांव

editor1
2 Min Read
fire broke out

new-modern

Dozens of villages associated with Kosi Power House are troubled by electricity problem for 21 hours

अल्मोड़ा, 12 जून 2022- शनिवार की शाम को खराब मौसम का सबसे अधिक प्रभाव बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ा है।(electricity problem)
करीब 20 घंटे से लोग बिजली की आंख मिचौली (electricity problem)से परेशान हैं, लाइट कब आ रही है और कब जा रही है पूरा दिन इस अव्यवस्था में ही गुजरा।

इस अव्यवस्था से शादी विवाह वाले घरों, कस्बों के दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों का कहना है कि पर्यटन सीजन में इस तरह बिजली की अव्यवस्थाओं (electricity problem)से रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस का काम प्रभावित हो गया वहीं डीप फ्रीजर में रखी आइसक्रीम पिघल गई।


देर शाम कोसी बाजार क्षेत्र में तो बिजली बहाल हो गई थी। पर हवालबाग से मनान तक दर्जनों गांवों में आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई।


जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने कहा कि आए दिन की इस समस्या (electricity problem)से लोग परेशान हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह समारोह प्रभावित हो रहे हैं।

बिजली विभाग को आए दिन हो रही लाइनों की खराबी को सही कर इसका स्थाई हल निकाले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शनिवार की रात से लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान है। पूरे दिन भी विभाग आपूर्ति सुचारू नहीं कर पाया।