shishu-mandir

पांच दिन से बंद है खूंट काकड़ीघाट सड़क(road),बीमार को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने खुद बनाया वाहन जाने लायक रास्ता

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:16मार्च— अल्मोड़ा जिले की खूंट काकड़ीघाट बेड़गाँव मोटर मार्ग(road) पिछले पांच दिन से बंद है।
लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क(road) बेड़गांव में 5 से छह फुट तक पूरी तरह घंस चुकी है। गांव से एक बीमार को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने सुबह खुद वाहनों के जाने लायक मार्ग बनाना शुरू किया। इस दौरान पीडब्लू के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। तब जाकर लोगों ने वाहन के निकलने लायक जगह बनाई।

saraswati-bal-vidya-niketan

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच दिन से बारिश होने के कारण यह सड़क बेड़गांव के पास सड़क एक स्थान पर पांच से छह फुट तक घंस गई है। तब से वाहनों का आना जाना बंद है।

road

लोगों का कहना है कि इस सड़क को बने 12 साल हो गये है ना तो इसमें सोंलिंग की गई और न ही इसमें डामरीकरण हुआ। विधानसभा सोमेश्वर में आने वाले इस क्षेत्र के वासिंदे इस मामले में हमेशा ठगे गए हैं। इस बार भी चुनाव से पहले यही आश्वासन ग्रामीणों को मिला था लेकिन अभी भी सड़क को पक्का बनाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि आज 5 दिन हो गये है ना तो यहाँ विभाग के कोई अधिकारी यहाँ पर पहुँचे है और ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है यदि कभी किसी वाहन के साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो गई तो कौन इसका जिम्मेदार रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र बेलवाल ओर रिंकू बेलवाल ने जल्द इस सड़क की मरम्मत करने की मांग की है।

road

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

road
TAGGED: