shishu-mandir

उत्तराखण्ड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (corona) मरीजों ने बढ़ाई सरकार की चिंता , संख्या पहुंची 130

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
corona

Number of corona patients in uttarakhand reached 130

बुधवार को उत्तराखण्ड में रिकॉर्ड 19 लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक पर्वतीय क्षेत्रों का अधिकांश हिस्सा ग्रीन जोन में था लेकिन प्रवासी उत्तराखंडियों के आने से और पर्वतीय क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले सामने आये इनमें से पर्वतीय जिले टिहरी में सबसे ज्यादा 6 लोग शामिल है जबकि ऊधम सिंह नगर में 4 नये मामले सामने आये।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


हरिद्वार और अल्मोड़ा में 1—1 , उत्तरकाशी, नैनीताल और देहरादून में 2—2 मरीज मिले जबकि एम्स में भर्ती एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह मरीज बिजनौर जिले का रहने वाला है। बुधवार को राज्य के 18 नये मरीजों में से 10 प्रवासी है जबकि बांकि इनके संपर्क में आकर संक्रमित हुए है।

उत्तरा न्यूज अब टेलीग्राम पर भी। इस लिंक को क्लिक करें और ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

https://t.me/s/uttranews1


राज्य में कुल 130 लोगों में कोरोना (corona)
संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि 53 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।