पुलिस ने देर रात घनघोर अंधेरे व जंगल में दो घंटे तक काम्बिंग कर रास्ता भटके व्यक्ति को किया बरामद

IMG 20231012 170845

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बुधवार की देर रात्रि को पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि टाना तहसील रानीखेत निवासी एक व्यक्ति मोहन सिंह ने चौबटिया क्षेत्र के घने जंगल में कही रास्ता भटक गया हैं,जो जंगली जानवरों के भय से काफी घबराया हुआ है।

सूचना पर रानीखेत पुलिस टीम बिना देर किये रात्रि में चौबटिया क्षेत्र के घने जंगल मे पहुंची और काम्बिंग अभियान चलाकर तलाश शुरू की गई, पुलिस टीम द्वारा लगातार 02 घंटे तक चलाये गये काम्बिंग अभियान के परिणामस्वरुप घने जंगल में रास्ता भटक गये व्यक्ति को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

UTTRA NEWS DESK: