shishu-mandir

केंद्र सरकार की आलोचना पर प्रधानमंत्री मोदी ने कही यह बात

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था से जुड़े पहलुओं से निपटने को लेकर केंद्र सरकार के आलोचकों पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार को ‘औसत ‘ प्रतिभा वाले लोगों से भरा बताकर मजाक उड़ाया जाता था लेकिन जिस भारत को सामान्य समझा गया, वह अब दुनिया में चमक रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान छात्रों से संवाद में मोदी ने कहा कि उनका यह दृढ़ विश्वास है कि समृद्ध लोकतंत्र के लिए आलोचना एक ‘शुद्धि यज्ञ’ है, मजबूत लोकतंत्र के लिये आलोचना पूर्व शर्त है। उन्होंने कहा कि लेकिन आलोचना और आरोप के बीच काफी बड़ा अंतर है।

एक छात्र के प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपने दो-तीन वर्ष पहले देखा होगा कि हमारी सरकार के बारे में लिखा गया कि इसमें कोई अर्थशास्त्री नहीं है। यह औसत लोगों से भरी हुई है। प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है लेकिन आज वही देश जिसे औसत बताया गया, वह दुनिया में चमक रहा है। ‘