shishu-mandir

Pithoragarh- अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में संचालित होगा जीआईसी देवलथल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Pithoragarh atal utkrist vidhalay

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ सहयोगी, 28 जनवरी 2021

saraswati-bal-vidya-niketan

पिथौरागढ (Pithoragarh) स्व.त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर काॅलेज देवलथल सरकार की अटल उत्कृष्ट विद्यालय परियोजना के तहत हुआ है। द आइरन वाॅल आफ इंडिया कहे जाने वाले मशहूर फुटबाॅलर स्व. त्रिलोक सिंह बसेड़ा के नाम से स्थापित इस विद्यालय के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है। बृहस्पतिवार को विद्यालय के चयन की विधिवत घोषणा करने के लिए क्षेत्रीय विधायक बिशन सिंह चुफाल इंटर काॅलेज देवलथल पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Pithoragarh- हत्या के प्रयास में युवक गिरफ्तार


इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक चुफाल ने कहा कि बाराबीसी की भूमि वीरों की जननी रही है। इस भूमि ने कुमाऊं रेजीमेंट के संस्थापकों में माने जाने वाले चंद्र सिंह बसेड़ा, मेजर उत्तम सिंह, ले. जनरल गजेंद्र सिंह रावत, कारगिल शहीद गिरीश सिंह सामंत और त्रिलोक सिंह बसेड़ा जैसे प्रतिभाशाली और वीर जने हैं। देश के लिए इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।


विधायक ने कहा कि बाराबीसी वासी अपने-अपने सेवा क्षेत्र में नाम रोशन करते रहे हैं। मुझे भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मैं शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क के क्षेत्र में बाराबीसी की सेवा कर सकूं। इसी के तहत देवलथल इंटर काॅलेज अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में आगामी शिक्षा सत्र 1 अप्रैल 2021 से संचालित होगा। जिससे यहां अध्ययनरत छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और वह अपना व देश का भविष्य संवार सकेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव, दिगरा-मुवानी की जिपं सदस्य सावित्री ज्याला, अध्यापक कुन्दन सिंह धामी, राजेश सामंत व अन्य विद्यालय स्टाफ सहित भाजपा जिला महामंत्री महिमन कन्याल, मंडल अध्यक्ष हरीश कोहली, प्रयाग जोशी, दीपक भंडारी, हर्ष ज्याला, छात्र-छात्राएं और क्षेत्र के अनेक पंचायत प्रतिनिधि व जनता मौजूद थी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/