shishu-mandir

गुलदार के आतंक ने डाला दीपावली के रंग में भंग : यहां दिन दहाड़े बकरी पर झपटा गुलदार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
प्रतीकात्मक फोटो— उत्तरा न्यूज

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। दीपावली के पर्व पर गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है। दिन दहाड़े गुलदार एक ग्रामीण की बकरी को उठा ले गया। घटना हवालबाग विकासखंड के ग्राम सरना की है। आज दिन में गुलदार ने बहादुर सिंह की बकरी पर हमला बोल दिया। आपपास के लोगों के हो हल्ला करने पर वह बकरी को छोड़कर भाग निकला।

saraswati-bal-vidya-niketan


सरना गांव में ही दीपावली के दिन में जंगल में घास चर रही गाय पर भी गुलदार ने हमला किया था। जंगल ग्वाला गये लोगों के हो हल्ले पर गुलदार वहा से चला गया। लगातार दो दिन शिकार हाथ में निकलने के बाद से गुलदार काफी आक्रामक हो गया है और दिन में ही आबादी वाले क्षेत्र की ओर रूख कर रहा है। जूड़ कफून क्षेत्र के नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरूरानी ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। बता दे कि लंबे समय से गुलदार के आतंक के चलते लोग भय के साये में जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है। अभी कुछ दिन पूर्व ही वन विभाग ने क्षेत्र में एक गुलदार को पकड़ा था बावजूद इसके गुलदार का आंतक कम होने का नाम नही ले रहा है।

https://uttranews.com/2019/10/28/pithoragar-me-tripal-murder-dahsat-sad-news-sorghati/