shishu-mandir

PM kisan Yojna : जानिए कब तक मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

देश में किसान लंबे समय से PM kisan samman nidhi की 10वीं किश्त का इंतजार कर रहे है। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार 15 December से पहले किसानों के खाते में PM kisan yojna की 10th installment आ जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नही। तो चलिए जानते है कि अब इस योजना को लेकर कुछ नए update क्या आ रहे है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जलवायु परिवर्तन से पनपी घटनाओं में 2021 में दुनिया को हुआ $ 1.5 बिलियन का नुकसान

किसानों की PM kisan samman nidhi योजना दिसंबर से लेकर मार्च तक की किश्त आधे में ही लटकी हुई है। दिसंबर के महीने खत्म होने को है और अभी तक RFT साइन होने के बावजूद FTO यानी कि Fund transfer order generate नही हो पाया है अगर FTO जेनेरेट नही हुआ तो इसका मतलब है किसानों को कुछ और दिन PM kisan samman nidhi 10th installment के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

Pithoragarh- स्थापना दिवस पर कांग्रेस के योगदान और विकास पर चर्चा

हालांकि पिछले साल भी PM Narendra Modi ने december के अंत में यानी 25 December को किसानों के खाते में 2000 रुपये की किश्त भेजी थी।इसलिए उम्मीद जताई जा रही है की नए साल से पहले पहले ये किश्त किसानों के खाते में आ जाए। आपको बता दें की अभी तक इस योजना के तहत सरकार 9 किश्त किसानों के खाते में डाल चुकी है और 10 करोड़ 23 लाख 49 हजार 443 किसानों को इससे फायदा मिला है।