हरेला पर्व(Harela festival)- चितई मंदिर क्षेत्र में प्रकृति प्रेमियों ने लगाए रुद्राक्ष और बेलपत्र के पौधे

editor1
1 Min Read

Harela festival- Nature lovers planted Rudraksh and Belpatra plants in Chitai temple area

अल्मोड़ा, 17 जुलाई 2022- हरेला पर्व(Harela festival) पर प्रकृति प्रेमियों ने चितई मंदिर क्षेत्र में रुद्राक्ष और बेलपत्र के पौधों का रोपण किया।

new-modern

इस मौके पर मंदिर क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र में रुद्राक्ष और बेलपत्र के पौधो का रोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर मनोज गुप्ता, दीपू लोहनी, आप के जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष दानिश कुरैसी,नंद लाल शाह, आप के पूर्व प्रदेश संयोजक एस एस कलेर, देवेंद्र कोटलिया,सौरभ पाण्डे,भगवत आर्या, दिनेश,रजनी जोशी, करन जोशी, नंदन ढेला , नवीन चन्द्र “बबलू“ दयाकिशन काण्डपाल, भुवन चन्द्र जोशी, मनोज बोरा आदि लोग मौजूद थे।

Harela festival
हरेला पर्व(Harela festival)- चितई मंदिर क्षेत्र में प्रकृति प्रेमियों ने लगाए रुद्राक्ष और बेलपत्र के पौधे