shishu-mandir

Almora- अल्मोड़ा में आज से हर घर दस्तक अभियान के तहत छूटे हुए लोगों के लिए वेक्सिनेशन कार्य प्रारंभ

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आज से हर घर दस्तक अभियान के तहत छूटे हुए लोगों के लिए वेक्सिनेशन कार्य प्रारंभ हो गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी दीपांकर डेनियल ने बताया कि विगत दिनों जनपद के सभी क्षेत्रों का सर्वे किया गया जिसमे कोरोना वेक्सीन तथा 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सामान्य वेक्सिन की पहुंच के बारे में आंकड़े एकत्रित किए गए।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने कॉरोना की वैक्सीन नहीं ली है(सभी डोज) तथा जिन बच्चों का सामान्य टीकाकरण छूटा है, उनका चिन्हीकरण कर आज से हर घर दस्तक के तहत सभी चिन्हित लोगों का वेक्सिनेशन कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सर्वे लगभग चालीस हजार परिवारों का किया गया है, जिसमे लगभग छः हजार लोगों का चिन्हीकरण किया गया है। चिन्हिकृत क्षेत्रों में घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम वेक्सिनेशन का कार्य कर रही है।