विधायक जीना ने किया गोसेवा केंद्र निर्माण का शुभारंभ

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

सल्ट सहयोगी : अभव्या फाउंडेशन द्वारा अभव्या पैलेस बैला ढईया में गोसेवा केन्द्र के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया|
आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र सिंह जीना व मोहन चंद्र उपाध्याय मुख्य संरक्षक अभव्या फाउंडेशन, विशिष्ट अतिथि महेश चंद्र जोशी प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय झीपा ने शिरकत की। फाउंडेशन के चेयरमैन जीवन सिंह रावत ने संस्था परिवार की ओर से
अतिथियों माल्यापर्ण कर स्वागत किया। विधायक जीना ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की |

इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय झीपा के छात्रों ने मां सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महेश जोशी द्वारा मंत्र उचारण के साथ विधायक जीना ने विधिवत कलश पूजन कर गोसेवा केन्द्र निर्माण स्थल तल्ली भ्याड़ी के लिए भेजा गया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि गोसेवा राष्ट सेवा है गोमाता की सेवा के लिए मै हमेशा सहयोग करता रहूंगा। कहा कि गौमूत्र व गोबर से उपले दवाइयों व यज्ञ के कार्य रोजगार की दृष्टि से भी काफी कारगर साबित होगा। विधायक ने विधायक निधि से गोशाला निर्माण के लिए 2 लाख और व्यक्तिगत तौर पर 21 हजार रुपए की घोषणा की। मोहन चंद्र उपाध्याय ने शास्त्रों में भी गो माता के पूजन और गौसेवा के फायदे और उपयोगी जानकारियां दी। महेश जोशी ने कहा कि फाउंडेशन ने 40 गायों की गौशाला बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए संस्था ने सभी तैयारी कर ली है जल्द ही गोशाला बनकर तैयार हो जाएगी इस अवसर पर अपणाश सांस्कृतिक मंच के कलाकार नंदन सिंह अधिकारी, रमेश नेगी, गणेश रावत, संजय आर्या, अंजनी नेगी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए मंच संचालन सुजीत चौधरी ने किया इस कार्यक्रम में दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता गिरीश उपाध्याय, गणेशी देवी, संदीप कुमार, गिरधर राणा, डॉ जीवन सिंह रावत, मनवर सिंह, विक्रम बिष्ट, शिवम् नैलवाल, हरी राम आर्या, गोविंद जीना, देवी दत्त शर्मा, व गोविंद भंडारी, मदन राणा, जयपाल रावत, श्याम सिंह, विनोद अधिकारी आदि मौजूद रहे।