Good news- राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ के छात्रों ने कबाड़ से बनाई QUAD-MUD-BIKE

editor1
2 Min Read

पिथौरागढ़। नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र- छात्राओं ने एक माह के अथक प्रयासों से चार पहिया “QUAD-MUD-BIKE” बनाई है। बताया गया कि QUAD-MUD-BIKE में प्रयुक्त सभी कल-पुर्जे कबाड़ में पड़ी पुरानी बाइकों से निकाले गए हैं।

new-modern

उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्तिथियों को देखते हुए इस बाइक में आधुनिक जरूरी बदलाव किये गए हैं, जिसका उपयोग पहाड़ी दुर्गम रास्तों में किया जा सकता है। इस बाइक की कुल भार क्षमता 150 किलोग्राम है ये बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत दे रही है। यह औसतन 2 आदमी एवं भारी वजन के सामान को ले जाया जा सकता है।

इस बाइक के नए वर्जन पर भी छात्रों द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। सुक्त ध्यानी, जगदीप पतवाल, प्रदीप जोशी, इशिका जोशी आदि छात्रों ने प्रो० मुन्ना सिंह, प्रो० देव निधि बिष्ट (विभागाध्यक्ष), प्रो० नितेश वर्मा, प्रो० कुंदन देशवाल, प्रो० भूपेंदर भारती, प्रो० तरु महरा, प्रो० सचिन गुप्ता आदि के मार्गदर्शन में इस “QUAD-MUD-BIKE” का निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ है।

बताया गया कि वर्ष 2021-22 के सत्र में सीमान्त इंजीनियरिंग संस्थान, पिथौरागढ़ के समस्त विभागों में 80 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। संस्थान के निदेशक, जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहा ने सभी छात्र- छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ प्रेषित की हैं।