shishu-mandir

कठपुड़िया में चार दिवसीय ‘पर्वतीय महिलाओं के लिए जलवायु परिवर्तन जागरूकता (Climate change) एवं प्रतिस्कंदन निर्माण कार्यक्रम’ शुरू

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read

जलवायु परिवर्तन (Climate change) के कारण व दुष्प्रभावों की दी गई जानकारी

अल्मोड़ा। गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल द्वारा आयोजित 4 दिवसीय ‘पर्वतीय महिलाओं के लिए जलवायु परिवर्तन जागरूकता (Climate change) एवं प्रतिस्कंदन निर्माण कार्यक्रम’ बुधवार यानि आज से शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं को जलवायु परिवर्तन (Climate change awareness) के कारणों व उसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है।

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा के कठपुड़िया में आयोजित यह 4 दिवसीय कार्यक्रम 3 मार्च यानि से 6 मार्च तक आयोजित होगा। पहले दिन कार्यक्रम में पपोली एवं गढ़वाली गांव की करीब 60 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक डा. जेसी कुनियाल ने जलवायु परिवर्तन (Climate change) के कारण तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संस्थान के वैज्ञानिक डा. मिथिलेश सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महिआलों एवं पुरूषों के मध्य समानता पर एक सामूहिक प्रशिक्षण भी कराया।

जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिक, शोध छात्र—छात्राएं व महिलाएं मौजूद थी।