Citroen C3: कम कीमत में लांच हुई ये कार, इसके सामने Tata Punch भी है फेल, जानिए इसके फीचर्स

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

Cirroen C3 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है इसकी कीमतों से आखिरकार पर्दा उठा दिया गया है। बता दें कि भारतीय मार्केट में इस धाकड़ कार को 5.71 लाख रुपये कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके top model की कीमत की बात करें तो ये 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

new-modern

Citroen C3 ‌ sub-compact 4 मीटर SUV है जिसे hatchback भी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि कंपनी इसकी बुकिंग काफी पहले ही शुरू कर चुकी थी। इसे 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर ग्राहक बुक कर रहे हैं। इस SUV में 1.2 लीटर naturally aspirated petrol और 1.2 लीटर turbocharge petrol engine देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार इसका माइलेज19.8kmpl तक होगा।

Citroen C3 को भारतीय बाजार में 4 सिंगल कलर और 6 dual tone colour option में पेश किया जाएगा। इस SUV के साथ 56 customisation options और 70 से ज्यादा accessories package का option भी मिलेगा। ग्राहकों को इसमें एलईडी डीआरल, हेडलैंप, टेललैंप, डुअल टोन सी-पिलर देखने को मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो Citroen C3 में wireless Android auto और Apple carplay support वाला 10 inch का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, speed sensitive auto door lock, 4 speaker audio system, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, front USB charger, manual adjustable driver seat, रियर पावर विंडो आदि खूबियां शामिल हैं। इस कार को common modular platform (CMP) पर बनाया गया है। एसयूवी को भारत में तिरुवल्लूर में स्थित कंपनी facility में तैयार किया जाएगा। Citroen का दावा है कि C3 एसयूवी का 90 प्रोडक्शन भारतीय है।

Engine और power

Citroen C3 का 1.2 लीटर naturally aspirated petrol engine 82 पीएस तक की पावर और 115 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2 लीटर turbo petrol engine 110 पीएस तक की पावर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 speed manual transmission option देखने को मिलेंगे।