खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Almora- The car accident of the teacher going on duty fell into the ditch
अल्मोड़ा, 11 जुलाई 2023- ड्यूटी से वापस लौट रहे शिक्षक की कार ज्योली के पास गहरी खाई में गिर गई। इसमें एक शिक्षक कार में ही फंस गया करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे कार से बाहर निकाला जा सका, हादसे में पूर्व पालिका सभासद और वर्तमान में शिक्षक सचिन टम्टा घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरांे ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में कार में सवार दो अन्य तो छिटकर कर बाहर जा गिरे जबकि सचिन कार में ही फंस गए। बाद में आपदा की टीम और स्थानीय लोगों की मदद के बाद उन्हें मुष्किल से कार से बाहर निकाला जा सका और 108 के माध्यम से अल्मोड़ा भेजा गया। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सचिन पूर्व पालिका सदस्य भी रह चुके हैं। अस्पताल में शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों का हुजूम उमड़ पड़ा।