ब्रेकिंग: तो व्यायाम शिक्षकों को पंचायत चुनाव डयूटी से रखा जायेगा मुक्त, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में तैनात व्यायाम शिक्षकों को पंचायत चुनाव डयूटी से मुक्त रखे जाने के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किये है। मामले में सभी सीईओ को संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी से व्यायाम शिक्षकों को निर्वाचन डयूटी से अवमुक्त रखे जाने के लिए अनुरोध किये जाने को आदेशित किया गया है।
दरअसल विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में ब्लाक, जनपद व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न की जा रही है। जिसके बाद अक्टूबर माह में उत्तराखंड के राज्य स्तर पर अव्वल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करना है। इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में व्यायाम शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है लेकिन पंचायत चुनाव के लिए कार्मिकों की डयूटी लगायी जा रही है ऐसे में अगर निर्वाचन में व्यायाम शिक्षकों की डयूटी लगाई गई तो खेलकूद प्रतियोगिताओं में इसका व्यापक असर पड़ सकता है। इस गंभीर समस्या के निस्तारण के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने सभी ​जनपदों के सीईओ को संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वयक स्थापित कर व्यायाम शिक्षकों को निर्वाचन डयूटी से मुक्त रखे जाने को आदेशित किया गया है, ताकि प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं को समय से संपादित कर प्रतिभागियों को अक्टूबर 2019 से एसजीएफआई की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जा सकें।

new-modern